sso id login Rajasthan | Online Registration, Login

Sso id | SSO ID Rajasthan | SSO ID Login | एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन | SSO ID Registration Rajasthan

दोस्तों आप सभी जानते हैं कि आजकल लगभग सारे सरकारी काम ऑनलाइन ही हो रहे है। इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार के बहुत सारे काम ऑनलाइन कर दिए गए हैं, अगर आप भी कोई भी फॉर्म ऑनलाइन भरना चाहते हैं या कोई भी आवेदन ऑनलाइन करना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए आपके पास SSO ID होना जरूरी है । ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा ऑनलाइन पंजीकरण के पश्चात ही आपको SSO ID दी जाएगी |

तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएँ कि आप SSO ID Rajasthan से क्या काम कर सकते हैं ?, SSO ID Login के साथ rajsso ID creation की भी जानकारी देने वाले हैं । इस एक ही आर्टिकल को पढ़कर आप sso id Rajasthan के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल कर पाएंगे साथ ही आप अपनी rajsso ID भी प्राप्त कर पाएंगे ।

Rajasthan SSO ID Portal

SSO ID के पोर्टल एक सरकारी सेवा है , जिस का लाभ राज्य के नागरिक जो अपना खुद का व्यवसाय करते हो और जो प्राइवेट नौकरी करते हो तथा  जो सरकारी नौकरी करते हो आदि उठा सकते है | यह सभी नागरिको को एक ही क्लिक पर विभिन्न इ सेवाओं तक पहुंचने की अनुमति देता है |

इस Rajasthan SSO ID Portal पर राज्य के लोगो को  विभिन्न सरकारी विभागों की ऑनलाइन सेवाओं जैसे इ मित्र ,भामाशाह कार्ड सेवा ,राजस्थान रोजगार सेवा , भर्तियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म ,ऑनलाइन पैसे निकलना और डालना ,बिजली का बिल जमा करना ,पानी का बिल जमा करना आदि सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है |

राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें SSO ID के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा | जिन लोगो ने अभी तक अपनी राजस्थान एसएसओ आईडी नहीं बनवाई है तो वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बना सकते है |

यह एसएसओ आईडी पंजीकरण के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा | आप निशुल्क ही पंजीकरण कर सकते है | राज्य के जो लोग अपनी एसएसओ आईडी नहीं बनाते है तो वह किसी भी चीज़ के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है |

SSOID / Rajsso से क्या-क्या काम किया जा सकता है ?

  • SSO PORTAL एक ऐसा पोर्टल है जिससे विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कार्य और सरकारी वेबसाइट को एक ही यूजर आईडी(rajsso ID) और पासवर्ड(rajsso ID PASSWORD) की बदौलत उपयोग किया जा सकता है और बहुत सारे ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं ।
  • साधारण शब्दों में बात की जाए तो Rajasthan rajsso ID login करके आप बहुत सारे कॉलेजों ,विश्वविद्यालयों और प्राइवेट संस्थाओं में अपना आवेदन कर सकते हैं ।
  • राजस्थान के लोग एक ही पोर्टल Click Here पर अपनी rajsso ID login करके लगभग सरकारी नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और बहुत सारी ऑनलाइन सेवाओं का आनंद भी उठा सकते हैं ।
  • sso id की बदौलत राजस्थान के लोग अपना जन आधार कार्ड भी बना सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं । और भी बहुत सारे काम है जो एसएसओ आईडी (sso id) की बदौलत की जा सकती है ।

Key Points of SSO ID Rajasthan

योजना का नामराजस्थान एसएसओ आईडी
योजना का प्रकारराज्य सरकार की योजना
उद्देश्यराजस्थान के नागरिको को ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराना
विभागOne Digital Identity for all Applications
अधिकारिक वेबसाइटhttps://sso.rajasthan.gov.in

SSO ID  का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य है कि राजस्थान के नागरिको , उद्योगो को , सरकारी कर्मचारियों को एक ही पोर्टल के माध्यम से राज्य में चल रही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराना | अब लोग इस sso ID के पोर्टल के ज़रिये घर बैठे आसानी से सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे | इस SSO ID  योजना के ज़रिये राजस्थान राज्य को प्रगति की ओर ले जाना ओर राजस्थान के लोगो को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना |

राजस्थान एस एस ओ आईडी के

  1. इस SSO ID के ज़रिये आप बिजली के बिल का भुगतान और पानी के  बिल का भुगतान कर सकते है |
  2. SSO के पोर्टल पर आप कोई तरह की ऑनलाइन सेवाओं जैसे आधार कार्ड ,छात्रवृति ,व्यापार पंजीकरण ,,भामाशाह आदि के लिए पंजीकरण पर सकते है |
  3. SSO ID के रजिस्ट्रेशन के बाद आप कई सरकारी विभाग जैसे ई मंडी ,सूचना का अधिकार  में भी पंजीकरण कर सकते है |
  4. इस SSO ID का उपयोग करके राजस्थान के सभी लोग किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है

राजस्थान एसएसओ आईडी पर उपलब्ध मुख्य सेवाओं की सूची

  1. श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली (एलडीएमएस)
  2. IFMS-RajSSP
  3. ई-सखी
  4. ई-Tulaman
  5. जीएसपी कंसल्टेंसी, जीएसटी होम पोर्टल
  6. ई-लाइब्रेरी, ई-मित्रा और ई-मित्रा रिपोर्ट
  7. BPAS (UDH)
  8. BRSY, BSBY
  9. ईबेबाजार, ई-देवस्थान, ईएचआर, ईआईडी
  10. ई-लर्निंग, इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टरेट
  11. व्यवसाय पंजीकरण
  12. परिवर्तन के लिए चुनौती,
  13. CHMS
  14. DCEAPP
  15. बालक
  16. शस्त्र लाइसेंस के लिए एसएसओ आईडी
  17. उच्च तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा (HTE)
  18. एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (IHMS)
  19. आईटीआई एपीपी
  20. नौकरी मेला
  21. कारीगर पंजीकरण
  22. उपस्थिति MIS
  23. बैंक पत्राचार
  24. भामाशाह
  25. स्थानीय स्व सरकार (एलएसजी)

SSO ID Registration 2021  के दस्तावेज़

  1. Aadhar Card
  2. भामाशाह कार्ड
  3. Facebook ID or
  4. Google Account
  5. BRNKA (बिज़नेस के लिए )
  6. SIPF ID (सरकारी कर्मचारियों के लिए )

SSO ID Registration कैसे करे?

  1. सबसे पहले आपको  SSO ID की ऑफिसियल वेबसाइट (https://sso.rajasthan.gov.in/signin) पर जाना होगा | website पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुल जायेगा |
  2. Home Page पर आपको Register का ऑप्शन दिखाई देगा | इस पर आपको क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा |
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना है |
  • रजिस्ट्रेशन मे पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी |
  • सभी जानकरी भरने के बाद आपको अपडेट के बटन पर क्लिक करे | इस तरह आप SSO ID के अंतर्गत पंजीकृत हो सकते है |

Rajasthan SSO ID Login कैसे करे

  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको login करना होगा | लॉगिन करने के लिए आपको SSO ID  वेबसाइट पर जाना होगा |
  1. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुल जायेगा इस होम पेज पर आपको Login के पर क्लिक करना होगा |
  2. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात् आपके द्वारा बनाया गया यूज़र नेम  और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा |
  3. इस तरह आप Rajasthan SSO ID Login  कर सकते है |

एसएसओ राजस्थान ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको Google Playstore पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में SSO RAJ search करना होगा।
  3. इसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  4. अब आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी।
  5. इस सूची में जो सबसे ऊपर वाले रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।
  6. अब आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
  7. जैसे ही आप इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करेंगे एसएसओ राजस्थान ऐप आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा।

SSO ID से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल

1. SSO ID क्या होता है?

SSO ID ,Single Sign-on राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के नागरिकों को प्रदान की जाती है । जिसके बदौलत राजस्थान के लोग ssoid login कर बहुत सारी ऑनलाइन सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ,सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं ,और भी बहुत सारे काम है जो ssoid के द्वारा की जा सकती हैं ।

ssoid एक ऐसी आईडी है जिसके बदौलत लोग बहुत सारे सरकारी पोर्टल और बहुत सारी ऑनलाइन आवेदन एक ही यूजर आईडी और पासवर्ड की बदौलत कर सकते हैं ।

2. SSO Password कैसे बदलते हैं ?

SSO Password बदलने के लिए आपको सबसे पहले ssoid की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा , वेबसाइट पर जाते ही सबसे नीचे आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
I forgot my password click here ,click here के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।

क्लिक करने के बाद आप अपने पासवर्ड को या तो मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी अन्यथा आधार वर्चुअल आईडी के बदौलत भी forget कर पाओगे ।

3. SSO ID डिलीट कैसे करते हैं ?

SSO ID DELETE करने के लिए सबसे पहले आपको ssoid login करना होगा ।ssoid login करने के बाद आपको मीनू बार में अकाउंट सेटिंग के अंतर्गत साइन ऑन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको डिलीट SAML CONFIGURATION के बटन पर क्लिक करना होगा ।

आपके सामने एक नया ऑप्शन खुल कर आएगा जहां आपको OK का बटन क्लिक करना होगा ।

OK क्लिक करते ही आपकी ssoid delete हो जाएगी ।

4. emitra rajasthan के लिए कैसे आवेदन करें ?

 emitra rajasthan केवल राजस्थान के लिए चलाई जाती है तो अगर आप राजस्थान से हैं तब जाकर आप ई मित्र ऑनलाइन सर्विस के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
ई मित्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको sso.rajasthan.gov.in के वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं ।

संपूर्ण प्रक्रिया इस पोस्ट के ऊपर में बताई गई है ।

5. ईमित्र सर्विसेज के लाभ ?

ईमित्र की जितनी भी सर्विसेज होती है सिटीजन सर्विसेज के अंतर्गत कार्य करती है जिसके बदौलत आम लोगों को बहुत सारी सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाता है । जैसे कि कोई भी ऑनलाइन आवेदन, किसी भी प्रमाण पत्र को बनाना इत्यादि ।

6. SSO ID Number क्या होता है ?

ssoid number एक क्रेडेंशियल होता है जो सरकारी स्टाफ या स्टूडेंट या फिर राजस्थान के नागरिकों को दी जाती है । जिसके बदौलत लोग sso portal loginकर बहुत सारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ।

7. SSO क्या है और यह काम कैसे करता है ?

SSO यानी single sign on यह सरकार के द्वारा इस उद्देश्य से विकसित किया गया है कि नागरिकों को सरकारी और ऑनलाइन काम करने के लिए बहुत जगह भटकना न पड़े । emitra rajasthan

single sign on एक ऐसा पोर्टल है जिसके माध्यम से केवल एक यूजर आईडी और पासवर्ड की बदौलत लॉगइन कर बहुत सारी सरकारी वेबसाइट को उपयोग में लिया जा सकता है साथ ही बहुत सारी सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन किए जा सकते हैं । और भी बहुत सारे कार्य हैं जो sso portal के माध्यम से किए जा सकते हैं । emitra rajasthan।

8. E Mitra क्या है ?

ईमित्र राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई एक सर्विस है जिसके माध्यम से बहुत सारे ऑनलाइन के काम किए जा सकते हैं । e mitra e-government service , Government of Rajasthan के तहत कार्य करती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Disclaimer

Dear reader, all the news that we share through our website are gathered from different sources. We try our best to provide news in a simple way and entertain you. The information share through our website not owned by @The Funmate Media. If you have any issue regarding the website feel free to contact us.email bigworld553@gmail.com