T20 World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड पर रविवार को खेला गया। पाकिस्तान और इंग्लैड के बीच खेले गए इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) एक बार फिर से अपनी चोट से जूझते नजर आए।
इंग्लैड के खिलाफ पाकिस्तान ये मुकाबला जीत सकता था लेकिन शाहीन (Shaheen Afridi) के चोटिल होते ही यह मैच हाथ से निकल गया। ऐसे में शाहीन की ये इंजरी आने वाले मुकाबलों में भी पाक के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। जानकारी के अनुसार शाहीन के सीधे पैर के घुटना में ब्रेस है। जिसके चलते वह एक बार फिर से लंबे समय तक टीम से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि पाकिस्तान 1 दिसंबर से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ खेलेंगी। इस सीरीज के कुल तीन मैच खेले जाएंगे।
वहीं, इस के अलावा पाक टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज़ भी खेलेंगी। बहरहाल, शाहीन अपनी चोट की वजह से इन तमाम सीरीजों से बाहर रह सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान गेंदबाजी में काफी कमजोर पड़ सकती है, क्योंकि शाहीन टीम के इकलौते घातक गेंदबाज हैं।