
बीते कुछ महीनों से दंगल गर्ल फातिमा सना शेख लगातार चर्चा में हैं,उन्हें सुपरस्टार आमिर खान से जोड़ कर दिखाया जा रहा है.लगातार मीडिया में बताया जा रहा है कि फातिमा सना शेख और आमिर खान शादी कर सकते हैं.इसी को लेकर वह चर्चा में बनी हुई हैं. आप को बता दें कि आमिर खान अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से तला’क ले चुके हैं.
और बताया जा रहा है कि इस तलाक की वजह फातिमा सना शेख ही हैं. इसी वजह से कहा जा रहा है कि यह दोनों अब शादी कर सकते हैं.आप को बता दें कि फातिमा सना शेख हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री हैं.
उन्हें बचपन से अभिनय करने का शौक़ था,उन्हें फिल्मों में पहचान भी आमिर खान की फिल्म दंगल से मिली है. उसके बाद से वह देश भर में मशहूर हो गई हैं.इस फिल्म में फातिमा के किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था.

और उन्हें बहुत सराहा था.इस फिल्म में फातिमा सना शेख ने आमिर खान की बेटी का रोल किया था.आप को बता दें कि फातिमा सना शेख ने सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि उन्होंने टीवी पर भी बहुत काम किया है.
वह लगातार अभिनय की दुनिया से जुडी रही हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है, उन्होंने एक बार कहा था कि मुझे शादी से बहुत ड’र लगता है,उन का कहना था कि अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो शादी करना ज़रूरी नहीं है.
बल्कि बिना शादी के भी उस के साथ समय बिता सकते हैं, इस के लिए किसी कागज़ का होना ज़रूरी नहीं होता है.जब जब फातिमा सना शेख और आमिर खान को लेकर ख़बरें आती हैं, तो यह हमेशा चु’प रह जाती हैं.
इस बारे में एक बार इन्होने बयान दिया था,इन्होने कहा था कि पहले मुझे इन बातों से बहुत परे’शानी होती थी, लेकिन अब इन बातों को सुनने की आदत हो गई है. और अब मुझे इन से कोई ड’र नहीं लगता है.
आप को बता दें कि फातिमा सना शेख एक कश्मीरी हैं, लेकिन इन का जन्म हैदराबाद में हुआ था. यह एक ब्राह्मण परिवार से आती हैं.वहीँ इन की माँ एक मुस्लिम खानदान से हैं.